फरीदाबाद: सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही कई ऐसी पोस्ट वाइरल हो रहीं हैं जिनमे कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के लिए फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से पलवल के विधायक करण सिंह दलाल की टिकट पक्की हो गई है सिर्फ लिस्ट आना बाकी रह गया है। कुछ लोगों ने लिखा है कि महेंद्र प्रताप को टिकट मिलेगी तो कुछ ललित नागर और अवतार भड़ाना की टिकट को पक्की बता रहे हैं। करण सिंह दलाल की टिकट के बारे में उनके कार्यालय के काम करने वालों से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि दलाल की टिकट लगभग पक्की हो गई है। हरियाणा अब तक ने इस बारे में विधायक करण दलाल से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं अभी दिल्ली में एक मीटिंग में बैठा हूँ कुछ समय बाद जानकारी दे सकूंगा।
अगर कांग्रेस की टिकट महेंद्र प्रताप, ललित नागर या अवतार भड़ाना को मिलती है तो उनके समर्थक बहुत खुश होंगे लेकिन अगर करण दलाल को मिलती है तो ये कहा जाएगा कि फरीदाबाद कांग्रेस में गुर्जर समाज के नेताओं पर करण दलाल भारी पड़े। सोशल मीडिया पर लोग कहने भी लगे हैं कि दलाल सब पर भारी पड़े हैं जबकि अभी कांग्रेस की लिस्ट नहीं आई है। सिर्फ अफवाहें ही उड़ रही हैं। अवतार भड़ाना, ललित, नागर और महेंद्र प्रताप गुर्जर समुदाय के हैं जबकि करण दलाल जाट समुदाय से हैं। अगर दलाल की लाटरी सच में लग जाती है तो इन तीनों नेताओं की नेतागीरी पर कुछ लोग बड़ा सवाल उठाने को तैयार बैठे हैं।
Post A Comment:
0 comments: