Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 ने आईपीएल सटोरियों को दबोचा

CIA-sector-30-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
CIA-sector-30-Faridabad

फरीदाबाद: फरीदाबाद में सोमवार रात को आईपीएल मैच के चलते फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है। Dcp क्राइम फरीदाबाद राजेश व Acp क्राइम  अनिल यादव  के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है सैक्टर 30 क्राइम ब्रांच प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद उनके नेतृत्व में Nit कस्बे  के एक मकान पर दबिश दी गई. दबिश में 3 सटोरियों को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते और खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया गया है प्रभारी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर विमल के मुताबिक सटोरियों से 2 मोबाइल व करीब 12000 हजार रुपये नकद ओर सट्टे से जुड़े हिसाब किताब की पर्चियां बरामद की हैं. यही नहीं वहां से पुलिस को पुराने आईपीएल क्रिकेट मैचों पर लगे करीबन लाखो  रुपये का लेखा जोखा भी मिला है. पुलिस ने मौके से टीवी, सेट टॉप बॉक्स सहित कई उपकरण भी कब्जे में लिए हैं.

क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जो भी इस सट्टा खाईवाली के काम से जुड़ा होगा उसपे सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी पिछले सप्ताह उतराखंड पुलिस ने हरिद्वार में इस तरह के सट्टे में संलिप्त एनसीआर के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था  पता लगाया जा रहा है कि इनके तार उनसे भी जुड़े है या नही

आरोपी दिल्ली और पंजाब के आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी को अंजाम दे रहे थे. 

पूछताछ आरोपीगण :- 
मुख्य आरोपी संजय उर्फ सुक्की ने पूछताछ पर बतलाया की 
सट्टे के खेल में कोड वर्ड का इस्तेमाल होता है। सट्टे पर पैसे लगाने वाले को फंटर कहते हैं। जो पैसे का हिसाब किताब रखता है, उसे बुकी कहा जाता है। सट्टा लगाने वाले फंटर 2 शब्द खाया और लगाया का इस्तेमाल करते हैं। यानी किसी टीम को फेवरिट माना जाता है तो उस पर लगे दांव को लगाना कहते हैं। ऐसे में दूसरी टीम पर दांव लगाना हो तो उसे खाना कहते हैं। इस खेल में डिब्बा अहम भूमिका निभाता है। डिब्बा मोबाइल का वह कनेक्शन है, जो मुख्य सटोरियों से फंटर को कनेक्शन देते हैं। जिस पर हर बॉल का रेट बताया जाता है। पूरे आईपीएल के दौरान डिब्बे का कनेक्शन ढाई से 3 हजार में मिलता है। डिब्बे का कनेक्शन एक खास नंबर होता है, जिसे डायल करते ही उस नंबर पर कमेंट्री शुरू हो जाती है। सट्टा आईपीएल मैच में 2 सेशन में लगता है। दोनों सेशन 10-10 ओवर के होते हैं


पकड़े गए आरोपियों की पहचान 

1.साहिल पुत्र संजय निवासी मकान न0 5M/87 Nit फरीदाबाद 

2. संजय उर्फ सुक्की पुत्र जगदीश गांधी निवासी 173/5L Nit फरीदाबाद 

3. तेजिंदर उर्फ संकु पुत्र हरिराम निवासी 5L/69 Nit फरीदाबाद 

रिकवरी :

1. 11600 रुपये नकद
2. 2 मोबाइल वारदात में प्रयोग
3. बाल पैन
4. सट्टा पर्ची
5. सैमसंग 40 इंच led tv
6. केबल सेट टॉप बॉक्स
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: