गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील के आदेश पर ऑपरेशन क्लीनअप के तहत
क्राइम ब्रांच की sec 31 गुरुग्राम की टीम ने कुख्यात कौशल गैंग के चार सहयोगियों को दबोच लिया है। हत्या में साथ देने अवैध वसूली, लूट, जान से मारने की कोशिश जैसी वारदाते करने वाले गिरोह के 4 लोगो को पकड़ा गया है। इन बदमाशों ने आतंक जैसा माहौल बना लिया था जिस कारण इन्हे दबोचा गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में sec 31 क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर नवीन पाराशर व उनकी तीन ने ऑपरेशन क्लीनअप के तहत विजय तान्त्रिक की हत्या में रेकी करने वाले 4 आरोपियों को पकड़ा है।
गिरोह पकड़े गए आरोपियों के नाम :-
अनिल गुर्जर पुत्र ईश्वर निवासी बार गुर्जर
आकाश पुत्र जगदीश निवासी चुलकाना
दिनेश दिवाकर @ गड्डू निवासी गाँव किरावली
इन्द्रजीत पुत्र विनोद गुप्ता निवासी गाँव शिवराम
इंस्पेक्टर नवीन पाराशर ने बताया कि इन्द्रजीत का भाई सुजीत उर्फ बुलेट भी उक्त मामले में पहले ही क्राइम ब्रांच sec 31 द्वारा गिरफ्तार हो चुका है उपरोक्त सभी आरोपी कोसल व उसके साथियों के लिए अवैध वसूली करते है लोगो को डरा धमका कर पैसे इकट्ठे करके अपने आका के पास भेजते है।
गरूग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि ऑपरेशन क्लीनअप लगातार जारी रहेगा अभी ओर भी गिरफ्तारी जल्द होंगी ।क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार इस पर काम कर रहीं है।
Post A Comment:
0 comments: