फरीदाबाद: बड़खल विधानसभा जहाँ आपको गली-गली में शराब के ठेके मिल जाएंगे और जिस गली में सरकारी ठेके नहीं होंगे वहाँ भी शराब मिल जाएगी लेकिन इसी विधानसभा क्षेत्र के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं और आज इसका उदाहरण भी देखने को मिल गया जब एक मासूम बच्चा पानी के कारण जान से हाँथ धो बैठा। नेहरू कालोनी का लगभग 14 वर्षीय बच्चा साइकिल से पानी लेने गया था जहाँ तेज रफ़्तार मॉडर्न डीपीएस स्कूल की बस ने बच्चे को कुचल दिया और बच्चे के चिथड़े सड़क पर बिखर गए। दुर्घटना सुबह लगभग 7 बजे के आस पास की बताई जा रही है। बच्चे के परिजन अपने कलेजे के टुकड़े के टुकड़े-टुकड़े हुए शव के पास बैठकर विलख रहे हैं। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है। लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
मौके पर पहुंचे कांग्रेसी नेता रिंकू भड़ाना ने बताया कि नेहरू कालोनी में पीने के पानी की बहुत किल्लत है जिस कारण वहां के लोग सुबह-सुबह इधर उधर पानी के लिए भटकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों में यहाँ की विधायक ने कई वादे किये थे लेकिन उनके सभी वादे झूंठे निकले। रिंकू भड़ाना ने बताया कि नेहरू कालोनी का बुरा हाल है। लोग बिजली-पानी के लिए तरस रहे हैं। उन्हें सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया जाता है फिर उन्हें सब भूल जाते हैं कि उनकी समस्या क्या है।
जिस बस से ये दुर्घटना हुई वो मौके पर ही खड़ी है। नाराज लोगों ने बस को छत्रिग्रस्त करना चाहा लेकिन पुलिस और रिंकू भड़ाना ने उन्हें रोक लिया। खबर लिखे जाने तक लोग वहीं हंगामा कर रहे थे।
Post A Comment:
0 comments: