नई दिल्ली: भोपाल लोकसभा सीट पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की राह आसान नहीं है। भाजपा ने वहां से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतारा है जिन्होंने अब प्रचार करना शुरू कर दिया है। प्रचार के दौरान प्रज्ञा ठाकुर जहाँ दिग्विजय सिंह को खुली चेतावनी देती दिख रहीं हैं वहीं उनका दर्द भी छलक रहा है। प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि मैं दिग्विजय सिंह को एक मंच पर आकर खुली बहस की चुनौती देती हूँ... तिथि, समय व स्थान वो बताएं.
मैं अकेले ही वहाँ आऊंगी... बिल्कुल निहत्थे... हाँ, जेल मे बिताए 9 वर्षों के गहरे घाव लेकर जरूर आऊँगी... उस अमानवीय प्रताड़ना की चीखें भी...
ट्विटर पर एक वीडियो में वो रोती दिख रहीं हैं और उनका कहना है कि मुझे पीटा जाता था, घावों पर नमक डाला जाता था, 24 दिन तक लगातार मुझे पीटा गया, टेस्ट करने के लिए दिए गए केमिकल्स की वजह से मुझे कैंसर हो गया, मेरी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गयी, मुझसे कहलवाना चाहते थे तुमने विस्फोट किया और मुस्लिमों को मारा - देखें वीडियो
मुझे पीटा जाता था, घावों पर नमक डाला जाता था, 24 दिन तक लगातार मुझे पीटा गया, टेस्ट करने के लिए दिए गए केमिकल्स की वजह से मुझे कैंसर हो गया, मेरी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गयी, मुझसे कहलवाना चाहते थे तुमने विस्फोट किया और मुस्लिमों को मारा - साध्वी प्रज्ञा pic.twitter.com/qMIvV0CEjv— Chowkidar Sadhvi Pragya Singh Thakur (@Sadhvi_PragyaS) April 18, 2019
Post A Comment:
0 comments: