Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

एकजुटता बैठक में नहीं पहुंचे करण दलाल, अवतार भड़ाना और महेंद्र प्रताप, ललित नागर की मुश्किलें बढ़ीं

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Bad-news-for-lalit-Nagar
फरीदाबाद:लोकसभा चुनावों की टिकट मिलने के बाद फरीदाबाद लोकसभा कांग्रेसियों ने एकजुटता दिखाने का प्रयास किया जो फेल साबित हुआ। कांग्रेस की टिकट के प्रमुख दावेदार रहे लोकसभा क्षेत्र के बड़े नेता ललित नागर को आशीर्वाद देने नहीं पहुंचे जिसके बाद इस तथाकथित एकजुटता पर सवाल उठने लगे हैं। हरियाणा अब तक के पास काई कांग्रेसी नेताओं के फोन आये और उन्होंने कहा कि ये एकजुटता गई तेल लेने, कांग्रेस हाईकमान ने जो गलती की है उसे भुगतना पड़ेगा और कांग्रेस के इन कार्यकर्ताओं की बात सुन ऐसा लगा कि फरीदाबाद में ललित नागर की राह आसान नहीं है। 

अंदरखाने बड़े नेता खुलकर ललित नागर को टिकट मिलने के खिलाफ हैं। इस बैठक में अवतार सिंह भड़ाना, महेंद्र प्रताप सिंह और करण सिंह दलाल का न होने एक ऐसी बात उजागर कर रहा है जो अगर लिख दिया जाए तो लोकसभा क्षेत्र के उन कांग्रेसी नेताओं की नींद हराम हो जाएगी जो आज की एकजुटता बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। इस बैठक में तमाम ऐसे कांग्रेसी नेता भी दिखे जो अपनी गली के अध्यक्ष नहीं बन सकते हैं। ऐसे में वो ललित नागर का कितना साथ देंगे, बड़ा सवाल उठ रहा है। पलवल जिले की बात करें तो बैठक में विधायक उदयभान का होना बताया जा रहा है लेकिन करण सिंह दलाल का न होना कुछ और ही बता रहा है। अभी ललित नागर के पास समय है। सच वाली एकजुटता बैठक आयोजित करें वरना तीसरे नंबर के लिए उन्हें जूझना पड़ेगा। इस बैठक में पहुंचे नेता शायद ऐसा कोई सबूत नहीं दे सकते हैं जो ये कह सकें वो तीन बार के सांसद अवतार भड़ाना से बड़े नेता हैं। पूर्व केबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप से बड़े नेता हैं और करण सिंह दलाल से बडे हैं? तो? बड़ा सवाल उठना जायज है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: