नई दिल्ली: हरियाणा में सबसे पहले बसपा ने इनेलो से गठबंधन किया उसके बाद लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से जिसके बाद कहा जा रहा था कि इस गठबंधन से दोनों पार्टियों को फायदा होगा लेकिन फायदा किसी भी पार्टी का नहीं दिख रहा है। मायावती और राजकुमार सैनी के गठबंधन को हरियाणा की जनता नकार सकती है और इस गठबंधन का हरियाणा में खाता भी शायद ही खुले।
हरियाणा अब तक ने तीन दिन पहले ऑनलाइन सर्वे कर लोगों ने पूंछा कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से मायावती और राजकुमार सैनी की जोड़ी कितनी सीटें जीत सकती है। सर्वे में अब तक 1100 लोग होने राय दे चुके हैं। अधिकतर लोगों का कहना है कि इस गठबंधन के उम्मीदवारों की अधिकतर लोकसभा क्षेत्रों में जमानत जब्त हो सकती है।
95 फीसदी से ज्यादा लोगो ने इस गठबंधन को जीरों सीटें दी हैं जिसे देख लगता है कि माया और सैनी की राह आसान नहीं है। सभी प्रतिक्रियाएं पढ़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर जाएँ
Post A Comment:
0 comments: