नई दिल्ली: भाजपा ने आज अपना संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र को जारी करते हुए बीजेपी कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद थे. संकल्प पत्र की विस्तृत जानकारी देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी राम मंदिर बनाने का प्रयास करेगी. राजनाथ सिंह के बाद अरुण जेटली ने उपस्थित भाजपा नेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये संकल्प पत्र टुकड़े-टुकड़े वालों ने नहीं बनाया है।
पढ़ें संकल्प पत्र की खास बातें
वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और वर्ष 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा।
⚡ इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूँजीगत निवेश।
⚡ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना।
किसानों की आय दोगुनी:
🌿 कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश।
🌿 देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ।
🌿 छोटे तथा खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना।
हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी।
आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे।
सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी।
नए भारत की बुनियाद :
👉 सभी बसावटों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) का दर्जा।
👉 50 शहरों में एक मजबूत मेट्रो नेटवर्क।
👉 सड़क नेटवर्क विकसित करने के लिए भारतमाला 2.0 द्वारा राज्यों को सहायता।
Post A Comment:
0 comments: