नई दिल्ली/ चंडीगढ़/रोहतक/ फरीदाबाद: सुबह लगभग 11 बजे से हरियाणा भाजपा के लोकसभा प्रभारी कलराज मिश्र, हरियाणा प्रभारी अनिल जैन सहित कई बड़े नेताओं के माथे से रोहतक में पसीना छूट रहा है। हरियाणा का तापमान इस समय 31 डिग्री के आस पास है लेकिन इन नेताओं के चेहरों के पसीने को देख लगता है पारा 40 डिग्री पार कर गया है। रोहतक और सोनीपत लोकसभा सीट से किसे मैदान में उतारा जाय इस बारे में सुबह से ही गंभीर मनन हो रहा है। रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा सांसद हैं और भाजपा चाहती है कि इस बार ये सीट अपने नाम की जाए इसलिए संभावित प्रत्याशियों के बारे में मनन चल रहा है।
बैठक में फरीदाबाद लोकसभा सीट के बारे में दोपहर बाद चर्चा हुई जहाँ से सूत्रों द्वारा कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आईं हैं। यहाँ हाल में आरएसएस और भाजपा ने फ़टाफ़ट एक सर्वे करवाया था। इस सर्वे की रिपोर्ट में बताया गया है कि यहाँ दो भाजपा नेता ही भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार करवा रहे हैं और दुष्प्रचार करने वालों को माल भाजपा नेता ही दे रहे हैं। इन भाजपा नेताओं का नाम सार्वजनिक किसी कारण वश नहीं किया गया है लेकिन इतना कहा गया है कि अब ये शायद ही कहीं से पार्षद का चुनाव जीत सकें। जब ये अपनी पार्टी के नहीं हुए तो किसी के क्या होंगे। कई बड़ी बातें इस बैठक में चल रहीं हैं और हमारे कई पत्रकार साथी बहुत कुछ बता रहे हैं। बैठक जारी है और अभी कई बातें और सामने आएंगीं। सुबह पूरी रिपोर्ट संभव है।
Post A Comment:
0 comments: