नई दिल्ली: देश के कुछ नेता अपने आपको न जाने क्या समझते हैं। देश के आईएएस अधिकारीयों के बारे में उनकी सोंच समय समय पर उजागर होती रहती है। जया प्रदा के अंडरवीयर की बात कर घिरने वाले सपा नेता आजम खान का एक और वीडियो वाइरल हुआ है। इस वीडियो में आजम खान बोल रहे हैं कि ये कलेक्टर पलेक्टर से मत डरियो,ये सब तनखईया हैं..इनसे जूते साफ़ करवाऊँगा इंशा अल्लाह ने चाहा तो
आज़म खान स्पेशल Part-2“..ये कलेक्टर पलेक्टर से मत डरियो,ये सब तनखईया हैं..इनसे जूते साफ़ करवाऊँगा इंशा अल्लाह ने चाहा तो.”कौनसा देश है यह भाई ?कहाँ का लोकतन्त्र ?ऐ खुदा,हिन्दुस्तान पर रहम रखो 🙏@IASassociation आपके अधिकारियों से खुलेआम जूते साफ़ कराने की धमकी दे रहे हैं🤭 pic.twitter.com/4hoS5mPmL1
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) April 15, 2019
आजम खान के इस बयान पर सोशल मीडिया पर उन्हें फिर घेरा जा रहा है। कुछ प्रतिक्रियाएं
ये बेशर्म, नीच, बद्ददिमाग, वाहियात, नालायक इंसान, जब पब्लिक प्लेस में होता है तब ऐसी ऐसी घटिया बातें करता है तो मैं तो सोच भी नहीं पा रही हूं कि ये ऑफ कैमरा क्या करता होगा?🤔😠— Jayanti K Kesari 🇮🇳 (@jayanti_kesari) April 15, 2019
ये इन्फेरियरिटी काम्प्लेक्स से ग्रसित मनुष्य हैं जिनके खुद के ऐकडेमिक रेकॉर्ड्स जीरो होते हैं, बौद्धिक स्तर रसातल पर होता है. ये आईएएस ऑफिसर्स(जो भारत का टॉप ब्रेन होते हैं)को ऐसे सरे आम बेज़्ज़त कर के अपने काम्प्लेक्स को संतुष्ट करते हैं. धिक्कार ऐसे नेताओं पर. #ShameOnAzamKhan— Divya Mishra Rai (@DivyaMishraRai1) April 15, 2019
Post A Comment:
0 comments: