नई दिल्ली: अफवाह है कि फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने फिर दल बदल लिया है और अब वो हाथी पर चढ़ गए हैं और बसपा की टिकट पर मुरैना से लोकसभा चुनावों लड़ेंगे। अवतार भड़ाना 2019 में हार के बाद इनेलो में शामिल हुए थे, फिर भाजपा में, फिर कांग्रेस में और अब बसपा में शामिल होने की अफवाह है। पूरी और वास्तविक जानकारी की प्रतीक्षा है। सूत्रों द्वारा ये भी जानकारी मिल रही है कि अवतार भड़ाना नहीं उनके भाई करतार भड़ाना बसपा में शामिल हुए हैं। जल्द पूरी जानकारी, हर अफवाह सच नहीं होती।
अवतार भड़ाना टिकट न मिलने से दुखी हैं लेकिन आगे क्या कदम उठाते हैं समय का इन्तजार करें। वो फरीदाबाद से तीन बार सांसद रह चुके हैं लेकिन कांग्रेस ने टिकट पहली बार विधायक बने ललित नागर को दे दिया जिस वजह से वो कोई कदम उठा सकते हैं या कांग्रेस में ही बने रहेंगे।
अवतार भड़ाना टिकट न मिलने से दुखी हैं लेकिन आगे क्या कदम उठाते हैं समय का इन्तजार करें। वो फरीदाबाद से तीन बार सांसद रह चुके हैं लेकिन कांग्रेस ने टिकट पहली बार विधायक बने ललित नागर को दे दिया जिस वजह से वो कोई कदम उठा सकते हैं या कांग्रेस में ही बने रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: