फरीदाबाद: फरीदाबाद में कांग्रेस की टिकट को लेकर गजब का तमाशा देखा जा रहा है। शुक्रवार को पलवल के विधायक करण सिंह दलाल के समर्थक ढोल नगाड़ा बजाने लगे थे तो शनिवार सुबह ललित नागर के समर्थक जश्न की तैयारी करने लगे थे। शनिवार देर शाम अवतार भड़ाना के समर्थक भी जश्न मनाने लगे और सोशल मीडिया पर अवतार भड़ाना और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तस्वीर वाइरल हुई जिसमे लिखा गया कि अवतार भडाना जी को फ़रीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ । 18 अप्रेल को नामांकन है , आप सभी मौजूद रहे ।
शुक्रवार को ही अवतार भड़ाना ने मीडिया को बताया कि 18 अप्रैल को वो नामांकन भरेंगे और उन्होंने फरीदाबाद की जनता से अपील भी की कि लोग उनके नामांकन के समय भारी मात्रा में पहुंचें। शनिवार सुबह भी कुछ ऐसा ही देखा जा रहा है जबकि कांग्रेस की ऐसी कोई लिस्ट अभी तक नहीं आई है जिसमे किसी को फरीदाबाद का उम्मीदवार बनाया गया हो। सभी संभावित उम्मीदवारों के समर्थक लिस्ट का इन्तजार कर रहे हैं जो कब आएगी कोई पता नहीं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की लिस्ट पर अंतिम मुहर राहुल गांधी लगाएंगे। टिकट में देरी के कारण कांग्रेसी कार्यकर्ता नाराज हो रहे हैं। कांग्रेस के एक पार्षद ने तो यहाँ तक लिख दिया है कि टिकट देना है तो किसी को तो दे दो या चुनाव के बाद दो, देखें स्क्रीन शॉट
Post A Comment:
0 comments: