फरीदाबाद: तीन बार फरीदाबाद और एक बार मेरठ के सांसद रहे अवतार सिंह भड़ाना के साथ कांग्रेस ने कुछ खास अच्छा नहीं किया जिसके बाद उनके समर्थक निराश हैं। अवतार भड़ाना ने सत्ताधारी पार्टी के विधायक पद का पद त्याग कांग्रेस में फिर आये थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें फरीदाबाद के लोकसभा सीट के उम्मीदवार के लायक नहीं समझा और टिकट तिगांव के विधायक ललित नागर को दे दी। कल के एक दिन पहले ही ललित नागर की टिकट कन्फर्म हो गई थी और कल घोषित हुई। इसके पहले जब ललित नागर के बारे में ख़बरें छपीं कि टिकट उन्हें मिलने वाली है तो अवतार भड़ाना के समर्थक उन खबरों से काफी नाराज हुए और मीडिया वालों के पास भी उन्होंने काल किया कि आप ऐसे कैसे ये खबर लिख रहे हैं। उसी दिन सूत्रों से खबर मिली कि आम आदमी पार्टी अवतार भड़ाना के संपर्क में है तो उस खबर पर भी अवतार के समर्थक मीडिया वालों से कहने लगे कि आप ऐसा कैसे लिख रहे हैं।
आज रविवार को फिर सूत्रों से खबर मिली है कि आम आदमी पार्टी अवतार भड़ाना से संपर्क करने का प्रयास कर रही है और उन्हें फरीदाबाद से अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है। जजपा और आप दोनों पार्टियां अवतार भड़ाना से संपर्क करने का प्रयास कर रही हैं। अवतार भड़ाना बोल चुके हैं कि वो 18 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया, क्या वो किसी और पार्टी में जायेंगे, या कांग्रेस कहीं और से उन्हें टिकट देगी। यही नहीं ये दोनों पार्टियां लगभग आधा दर्जन लोकसभा सीटों पर उन नेताओं से संपर्क में हैं जिन्हे भाजपा या कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया है।
Post A Comment:
0 comments: