फरीदाबाद: कांग्रेस की टिकट अवतार भड़ाना को मिलने के बाद अब ललित नागर ही नहीं पलवल के कांग्रेसी विधायक करण सिंह दलाल के समर्थक भी दुखी हैं। कल करण सिंह दलाल ने शक्ति प्रदर्शन किया था और कहा था कि अगर कांग्रेस की टिकट मुझे मिलती है तो 23 तारिख को नामांकन भरूंगा और नहीं मिलती है तो को भगवान् के ऊपर छोड़ दूंगा। उन्होंने कांग्रेस का माखौल भी उड़ाया था।
कल रात्रि अवतार जहाँ अवतार भड़ाना के समर्थकों ने जश्न मनाया वहीं दलाल के समर्थक निराश थे। करण दलाल टिकट के दावेदारों में सबसे आगे थे लेकिन सबसे पिछड़ गए। शायद उनकी पहुँच दिल्ली दरबार तक नहीं थी। फरीदाबाद जाट बाहुल्य क्षेत्र कहा जाता है और भाजपा ने गुर्जर को टिकट दिया है इसलिए दलाल की दावेदारी मजबूत थी लेकिन अवतार की दूर तक की पहुँच दलाल पर भारी पड़ गई। करण दलाल और अवतार भड़ाना में छत्तीस का आंकड़ा है ऐसे में अवतार भड़ाना करण दलाल को मना पाएंगे या नहीं ये तो समय ही बताएगा। दलाल के समर्थकों ने पहले ही कहा था कि अगर टिकट नहीं मिली तो वो भाजपा को वोट देंगे।
Post A Comment:
0 comments: