नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर अब दिलचस्प मुकाबला देखा जा सकेगा। भाजपा की नजरे अब यहाँ से पीएम नरेंद्र मोदी को रिकार्ड मतों से जिताने पर लगें हैं तो सपा-बसपा गठबंधन ने तेजबहादुर यादव को मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस ने अजय राय को यहाँ से मैदान में उतारा है तो डॉन अतीक अहमद ने यहाँ से निर्दलीय परचा भर दिया है। डॉन की पत्नी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान ये जानकारी दी। डॉन अतीक अहमद इस समय नैनी जेल में बंद है।
अतीक अहमद की बात करें तो वो पांच बार विधायक और एक बार सांसद रह चुका है। अतीक अहमद के खिलाफ 1979 से 2019 के दौरान 102 मामले दर्ज हुए। इनमें हत्या के 17, उप्र गैंगस्टर कानून के तहत 12, शस्त्र अधिनियम के तहत आठ और उप्र गुण्डा कानून के तहत चार मामले भी शामिल हैं. पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहे अतीक अहमद 11 फरवरी, 2017 से जेल में बंद है। हाल में वो सुर्ख़ियों में तब आया था जब जेल के में रहकर एक व्यापारी का अपहरण करवा लिया था। इसके पहले ये 2009 में वाराणसी से चुनाव लड़ चुका है उस समय मुरली मनोहर जोशी ने इसे हराया था।
Post A Comment:
0 comments: