नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों को लेकर कल पहले चरण का मतदान हुआ। 20 राज्यों की 91 सीटों पर करीब 60 फीसदी लोगों ने वोट डाले। 2014 में इन्हीं 91 सीटों पर 66.4 फीसदी मतदान हुए थे. ये पिछली बार की तुलना में करीब साढ़े 6 फीसदी कम है। पहले चरण की वोटिंग के बाद से सभी सियासी दल आकलन करने में जुटे हैं कि उनके पक्ष में किस तरह से हवा बह रही है। देर रात्रि तक विभिन्न टीवी चैनलों पर राजनीतिक जानकार आंकड़े लगाते रहे।
जानकारों का कहना था कि चुनाव का ट्रेंड 2014 जैसा है।चुनावी विश्लेषकों ने कहा कि जिस तरह से कई राज्यों में बम्पर मतदान हुआ है उसे देख लगता है कि एनडीए को इसका लाभ मिल सकता है। एनडीए को लाभ मिलने की बात के बाद देश के तमाम नेता व् कुछ पार्टियों के समर्थक ईवीएम पर सवाल उठाने लगे हैं जिनका कहना है कि मतदान ईवीएम से नहीं बैलट से होना चाहिए। कल के मतदान के समय कई जगहों से ईवीएम खराब होने की शिकायतें चुनाव आयोग को मिलीं हैं जिनका ये नेता और इनके समर्थक उदाहरण दे रहे है। नेताओं के सवालों पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रहीं हैं। लोगों का कहना है कि सबसे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ का चुनाव दुबारा करवाया जाए और बैलट से करवाया जाए।
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता आशुतोष ने भी मतदान बैलट से करवाने की मांग की है। पढ़ें कैसी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं।
बैलेट पेपर से होंगे तो कहेंगे, स्याही खराब है, पेपर खराब है। कितने पेड़ काटने पड़ेगेबागर पेपर पर चुनाव हुए तो, होली-दीवाली पर प्रदूषण मत फैलावो का ज्ञान पेलतो हो अब बकलोली कर रहे हो।— Chowkidar Prashant Yadav (@99prashantyadav) April 12, 2019
सब जानते हैं मोदी जी जीत रहे हैं इसलिए विपक्ष अपने ऊपर ठिकरा फोडने की बजाय ई वी एम पर फोड रहे हैं ओर ज्यादा हल्ला आपिये मचा रहे हैं जिनकी जमानत जब्त होने के आसार हैं।— #mainbhichokidar (@K1620A) April 12, 2019
वरना ये ही ई वी एम है जिसने कांग्रेस को हाल ही में तीन राज्य जीता कर दिए है।
भारत कि टेक्नोलॉजी को बदनाम ना करें
आपका मानसिक संतुलन दिन बे दिन बिगड़ता जा रहा है। pls डाक्टरी सलह ले। देश को आगे बढ़ाने का काम कीजिए।— Tarun Rochiya (@tarun_rochiya) April 12, 2019
अबे जाहिल इंसान ,,, कल मैंने भी वोट किया कमल पर ,,,, दुसरी तरफ से पर्ची भी निकली,,, जिसमें "कमल" और कैंडिडेट की फोटो थी,,,,,— चौकीदार सचिन शर्मा🚩 (@sachinredbull) April 12, 2019
कुछ तेरे जैसे जाहिल इंसान ही अफवाह फैलाते हैं
Post A Comment:
0 comments: