Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पूर्व AAP नेता आशुतोष बोले बैलट से होना चाहिए मतदान

Ashutosh-Ex-AAP-Leader
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Ashutosh-Ex-AAP-Leader

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों को लेकर कल पहले चरण का मतदान हुआ।  20 राज्यों की 91 सीटों पर करीब 60 फीसदी लोगों ने वोट डाले। 2014 में इन्हीं 91 सीटों पर 66.4 फीसदी मतदान हुए थे. ये पिछली बार की तुलना में करीब साढ़े 6 फीसदी कम है।  पहले चरण की वोटिंग के बाद से सभी सियासी दल आकलन करने में जुटे हैं कि उनके पक्ष में किस तरह से हवा बह रही है। देर रात्रि तक विभिन्न टीवी चैनलों पर राजनीतिक जानकार आंकड़े लगाते रहे। 

जानकारों का कहना था कि चुनाव का ट्रेंड 2014 जैसा है।चुनावी विश्लेषकों ने कहा कि जिस तरह से कई राज्यों में बम्पर मतदान हुआ है उसे देख लगता है कि एनडीए को इसका लाभ मिल सकता है। एनडीए को लाभ मिलने की बात के बाद देश के तमाम नेता व् कुछ पार्टियों के समर्थक ईवीएम पर सवाल उठाने लगे हैं जिनका कहना है कि मतदान ईवीएम से नहीं बैलट से होना चाहिए। कल के मतदान के समय कई जगहों से ईवीएम खराब होने की शिकायतें चुनाव आयोग को मिलीं हैं जिनका ये नेता और इनके समर्थक उदाहरण दे रहे है। नेताओं के सवालों पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रहीं हैं। लोगों का कहना है कि सबसे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ का चुनाव दुबारा करवाया जाए और बैलट से करवाया जाए। 

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता आशुतोष ने भी मतदान बैलट से करवाने की मांग की है। पढ़ें कैसी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: