नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री का चैन-सकून कल से शायद छिन गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर अरविन्द केजरीवाल लगातार मोदी सरकार के साथ इमरान खान को भी घेर रहे हैं। अचानक ये सब क्या हो गया है, ये केजरीवाल समझ नहीं पा रहे हैं। अब केजरीवाल ने फिर मोदी और इमरान खान पर बड़ा वॉर एक ट्वीट के माध्यम से किया है।
केजरीवाल ने लिखा है कि पाकिस्तान और इमरान खान भी यही चाहते हैं कि हिंदुस्तान में दंगे फैलें। इसीलिए पाकिस्तान खुल कर मोदी जी को फिर PM बनाने के लिए हर तरह की मदद कर रहा है। जो काम पाकिस्तान 70 साल में नहीं कर पाया, उसके दोस्त मोदी जी ने पाँच साल में कर दिया - हिंदुस्तान का भाईचारा ख़राब कर दिया।
केजरीवाल के ट्वीट पर लोग बहुत मजे लेते हैं। जिन्हे हंसना होता है वो केजरीवाल के ट्विटर पेज पर जाते है। उनके ट्वीट पर मजेदार प्रतिक्रियाएं लिखते है। केजरीवाल दुनिया के ऐसे पहले सीएम हैं जो लोगों का जमकर मनोरंजन करते हैं। पढ़ें अब कैसे मजे ले रहे हैं लोग
जो कुत्ता काट नही सकता वो सिर्फ भोंक सकता है.. इस केजरी के जैसा...— पार्दीक हांडया (@PardikHandya) April 11, 2019
बेवकूफ जी पिछले पाँच साल में भारत मे कहा दंगे हुए ? किस शहर में आतंकी हमले हुए ? तुम्हारी मानसिकता इतनी घटिया हो चुकी है कि लोगो का खून तुम्हारा चेहरा देख कर ही खोलने लगता हैअपनी लोकप्रियता का पता करना हो तो किसी दिन बगेर सुरक्षा के किसी भी सड़क पर टहलने निकल जाना मालूम पड़ेगा
— Chowkidar Ajay Singh (@ajaysingh0018) April 11, 2019
तेरी ज़ात का कुत्ता मारू बे।तुझे तो वेदेशी पैसा मिला उसका क्या?जिस कोंग्रेस्स के टट्टे तू चाटने को तैयार था वो पार्टी को पाकिस्तान समर्थन करता है। पाकिस्तान यह बोलता है की भारत में कोंग्रेस्स की सरकार आनी चाहिए, क्यूँ केजरी?तुझे इतने जूते पड़ेंगे की तेरी नोटंकी निकल जाएगी।
— भारत विजय 🇮🇳 (@myindiamyproud) April 11, 2019
अबे घुँघरू सेठ तू क्यों इतना पागल हुआ जा रहा है। इमरान क्या तेरा जीजा लगता है क्या जो कल से अब तक बार बार चुतियापा फैला रखा है। शर्म कर थोड़ी तो तू। चुनाव जीतने के लिये देश को किसी भी तरह बदनाम करेगा। शर्म कर अब ज्यादा हो रहा है अब— चौकीदार ऋषि अग्रवाल 🇮🇳 (@editorrishi) April 11, 2019
Post A Comment:
0 comments: