कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा : लोकसभा के रण में भारतीय जनता पार्टी ने जहाँ अपनी दस सीटों पर अपने उम्मीदवार तार दिए है । कांग्रेस पार्टी छः उम्मीदवार उतार कर चार उम्मीदवारो के उतारने में अभी तक विफल साफ़ित हो रही है वही जेजेपी ओर आप पार्टी ने भी चार सयुक्त उम्मीदवार मैदान मे उतार दिए है । वही इंडियन नेशनल लोकदल ने भी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तीन उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है प्रेस वार्ता करते हुए पार्टी के प्रदेशअध्य्क्ष अशोक अरोड़ा ने भिवानी से बलवान सिंह , रोहतक से धर्मबीर फौजी व कुरुक्षेत्र से अभय सिंह चौटाला के सपुत्र अर्जुन चौटाला को धर्मनगरी ने लिए मैदान में उतार कर राजनीतिक समीकरण बिगाड़ दिए है और कुरुक्षेत्र की सीट को हॉट सीट बना दिया है । भारतीय जनता पार्टी ने नायब सैनी , बसपा व लोसपा से शशि सैनी अभी तक कुरुक्षेत्र के रण को जीतने के बेताब है ।
कांग्रेस और जेजेपी ने नही खोले अपने पत्ते
भले ही हरियाणा में 23 अप्रैल को लोकसभा उम्मीदवार नामांकन करने की अंतिम दिन हो लेकिन कांग्रेस और जेजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार मैदान मे नही उतारे। राजनीतिक गलियारों की चर्चा पर नज़र दौड़ाई जाएं तो पूर्व सांसद नवीन जिंदल की कभी हाँ तो कभी ना कि वजह से पेंच फंस गया है। जेजेपी भी जय भगवान शर्मा (डी डी) को अपना उम्मीदवार बना सकती है। अब देखना होगा कि कुरुक्षेत्र की सीट जनता किसकी झोली में डालती है ।
Post A Comment:
0 comments: