चंडीगढ़/ फरीदाबाद: अंबाला लोकसभा आरक्षित सीट पर इस बार कांग्रेस को जीत का पूरा भरोषा है भाजपा ने यहाँ से रतनलाल कटारिया को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस एक बार फिर अपना दांव महिला प्रत्याशी के तौर पर कुमारी सैलजा पर लगाया है। कुमारी शैलजा को जिताने के लिए फरीदाबाद के युवा कांग्रेसी नेता गौरव ढींगड़ा कई दिनों से अंबाला में ही डटे हैं। एक दिन के लिए फरीदाबाद पहुंचे गौरव ने बताया कि कुमारी शैलजा की अंबाला से जीत पक्की है। भाजपा ने जिन्हे टिकट दिया है वो वहां के वर्तमान सांसद हैं जिनसे जनता की नाराजगी हर तरफ दिख रही है। गौरव के मुताबिक़ कुमारी शैलजा कल 22 अप्रैल को नामांकन भरेंगी और संभव है प्रियंका गांधी उनके नामांकन के समय मौजूद रहें।
गौरव ने बताया कि कांग्रेस ने कुमारी सैलजा को साल 2004 में अंबाला लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा। लगातार दो बार 2004-09 और 2009-14 तक वे अंबाला की सांसद रह चुकी हैं और इस बार भी उन्हें विजय श्री मिलेगी। गौरव के मुताबिक़ अंबाला की जनता इस बार बदलाव को तैयार है और 12 मई का इन्तजार कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: