नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के मतदान के एक दिन पहले गुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। ठाकुर सेना ने अल्पेश ठाकोर को कांग्रेस से अलविदा बोलवा दिया है और अल्पेश ठाकुर ने कांग्रेस छोड़ दिया है। ठाकुर सेना काफी समय से अल्पेश पर कांग्रेस छोड़ने का दबाव बना रही थी। ठाकोर के करीबी धवल झाला ने अल्पेश के कांग्रेस छोड़ने की पुष्टि की है।
सूत्रों की मानें तो अल्पेश के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही ठाकोर सेना उनसे नाराज चल रही थी और कई बार ख़बरें आईं कि अल्पेश कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले हैं। अब अल्पेश ने कांग्रेस छोड़ दिया है अब भी अफवाहें उड़ रहीं हैं कि वो जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
#AlpeshThakor quits @INCIndia ahead of #LokSabhaElections2019— TOI Ahmedabad (@TOIAhmedabad) April 10, 2019
Earlier, the OBC leader had said he would continue to fight for the rights of the Thakor community and would stay with Congress #ElectionsWithTimes
READ: https://t.co/R84ff00VfA pic.twitter.com/6wfzIifXaM
Post A Comment:
0 comments: