नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के दौरान ओमप्रकाश चौटाला को तो पेरोल अभी तक नहीं मिल सकी है लेकिन अजय चौटाला जेल से बाहर आ चुके हैं। उन्हें 21 दिन की पेरोल मिल गई और वो कल दिल्ली के 18 जनपथ अपने आवास पर भी पहुँच गए जहाँ जजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कहा जा रहा है कि उन्हें 21 दिन की बिना शर्त पेरोल मिली है और अब वो जजपा के लिए धुँआधाड प्रचार करेंगे।
पार्टी नेताओं ने अजय का हरियाणा के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी कार्यक्रम बनाना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर, दिल्ली सरकार के विरोध के कारण इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का पैरोल अटका हुआ है। चौटाला ने बीमार पत्नी स्नेहलता की देखभाल के लिए पैरोल मांगा था। दिल्ली सरकार ने आेमप्रकाश चौटाला की याचिका का विरोध उसी दिन किया, जिस दिन जजपा और आम आदमी पार्टी के बीच हरियाणा में गठबंधन का ऐलान हुआ। अजय के आते ही जजपा ने आज नई दिल्ली में पार्टी कोर ग्रुप की बैठक बुला ली है।
Post A Comment:
0 comments: