Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अजय भड़ाना ने घोषित की युवा इनेलो फरीदाबाद की 87 सदस्यीय जम्बो जिला कार्यकारिणी

Ajay-Bhadana-INLD-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Ajay-Bhadana-INLD-Faridabad

फरीदाबाद, 18 अप्रैल।  युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष अजय भड़ाना ने इनेलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला, विधायक अभय सिंह चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा के दिशा निर्देश पर युवा इनेलो के राष्ट्रीय प्रभारी करण चौटाला, सह प्रभारी नरेंद्र गागडवास व प्रदेशाध्यक्ष जस्सी पेटवाल, इनेलो के जिलाध्यक्ष चौ. देवेंद्र चौहान से विचार विमर्श करके 87 सदस्यीय जम्बो जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। सेक्टर-11 स्थित इनेलो कार्यालय पर आयोजित एक बैठक के दौरान युवा इनेलो जिलाध्यक्ष ने बताया कि वरिष्ठ के पद पर कुमरपाल तेवतिया, प्रधान महासचिव पद पर विवेक छौकर को नियुक्त किया गया है वहीं विक्की भड़ाना, संदीप शर्मा, कुलदीप बांकुरा, राहुल भड़ाना, जगदेव अत्री, अजीत कुमार, अमर गोदारा, भगत सिंह अत्री, नवीन चपराना, गगन मल्होत्रा, लखीराम अत्री, अनुज जैन, अजय रामसिंह चंदावली, रोहित फागना, रोहताश, हरदेव जनौली, अखिलेश ठाकुर, राहुल चौधरी, नवाजिस खान को जिला उपाध्यक्ष तथा सोनू तेवतिया, सचिन भड़ाना, मनीकांत तेवतिया, पंकज चेची, कुंदन भारद्वाज, कुलदीप तेवतिया, सोनेंद्र भड़ाना, विनय सराव, चेतन चौधरी, पवन कुमार, धर्मसिंह, संदीप अधाना, राजू, रवि अलावलपुर, तरुण कुमार, हारुन खान, नरेंद्र तंवर, सुनील रघुवंशी, महाराज नागर को जिला महासचिव बनाया गया है। इसके अलावा दिनेश दलाल, संदीप भड़ाना, ज्ञानेंद्र डागर, असलम कटारिया, सुंदर कुमार, आकाश चंदीला, रविन्द्र कौशिक, सतपाल डागर, अमित दायमा, अजय नंबरदार, लोकेश जैलदार, युद्धवीर, विक्की तेवतिया, सोनू सांगवान, रविन्द्र कुमार, राकेश, असगर, संजय दिवाकर, देवीलाल, जुबेर खान, अजय कटारिया, शमशाद को जिला सचिव वहीं नवीन शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

 इसके अलावा अरुण तंवर, मिंटू कुमार, धर्मेन्द्र लाम्बा, सन्नी प्रधान, आकर्ष यादव, महेंद्र सिंह, भानू चौहान, आसिफ खान, सुदेश रावत, श्रवण पौद्धार को जिला संयुक्त सचिव तथा योगेश कौशिक, यज्ञदत्त व ज्ञानेंद्र गुर्जर को प्रचार सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं प्रिंस कुमार, संजय, अरमान, वीरपाल, जुनैद खान, सुनील भड़ाना, मकसूद, सूरज, जगदीश, विनोद व सतीश मिश्रा को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। इनेलो के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने युवा कार्यकारिणी के सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वह इनेलो के लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान के प्रचार-प्रसार में जुट जाए ताकि इनेलो यहां से भारी बहुमत से विजय दर्ज करके नया इतिहास रचने का काम करे। इस अवसर पर इनेलो के लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र चौहान के छोटे भाई महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर, जिला प्रधान महासचिव पवन रावत, देवेंद्र तेवतिया, अल्पसंख्यक सैल के जिलाध्यक्ष रियासुद्दीन, प्रेम सिंह धनखड़, नरेंद्र अत्री, जीत सिंह डागर सहित अनेकों इनेलो नेता मौजूद थे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: