नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की प्रेस वार्ता ख़त्म हो गई है। कांग्रेस से गठबंधन पर सस्पेंस अब भी बरकरार है।
अभी कुछ मिनट पहले आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं के मुताबिक कांग्रेस गठबंधन के लिए तैयार नहीं हुई है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म कांग्रेस के भ्रष्टाचार से लड़ते हुआ था, लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी जिस तरह लोकतंत्र के लिए खतरा बनी हुई है, उसको देखते हुए आम आदमी पार्टी ने गठबंधन पर विचार किया है। आप नेताओं का कहना था कि कांग्रेस पूरी तरह से सीटों की आंकड़ेबाजी में फंसी हुई है, हम मोदी-शाह की जोड़ी से देश को बचाने में लगे हुए है।
आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि "देश के टुकड़े-टुकड़े करने की मंशा रखने वाली, शहीद हेमंत करकरे जैसे योद्धाओं की शहादत का अपमान करने वाली पार्टी फिर से सरकार बनाती है तो इसकी ज़िम्मेदार कांग्रेस ही होगी।
Post A Comment:
0 comments: