नई दिल्ली: जैसा की पहली ही जानकारी मिल गई थी कि आम आदमी पार्टी और जजपा हरियाणा में गठबंधन करने जा रही हैं और आज वो सच भी हो गया। हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समझौता हो गया है। दाेनों पार्टियों में सात और तीन सीटों के फाॅर्मूले पर सहमति बनी है। समझौते का ऐलान सांसद दुष्यंत चौटाला और आप के नेता गोपाल राय ने किया।
समझौते के मुताबिक़ हरियाणा में जजपा 7 सीटों पर और आम आदमी पार्टी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अभी तक आम आदमी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन का प्रयास कर रही थी लेकिन उन्होंने जब पूरी तरह से मना कर दिया तो जजपा से गठबंधन किया गया।
Post A Comment:
0 comments: