नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनावों की तरह लोकसभा चुनावों में भी आम आदमी पार्टी का हाल बेहाल दिख रहा है। डेढ़ महीने से कांग्रेस के पीछे पड़ इस पार्टी ने अपनी छबि और खराब कर ली है। सोशल मीडिया पर जिस तरह लोग आम आदमी पार्टी को घेर रहे हैं उसे देख लगता है कि दिल्ली में पार्टी की राह आसान नहीं है। लोकसभा चुनावों में पार्टी को खाता खोलने के लिए जमकर पसीना बहाना पड़ेगा।
अभी कुछ देर पहले आम आदमी पार्टी के नेता पंकज गुप्ता ने एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि कल सुबह 10 बजे मैं आम आदमी पार्टी की तरफ से चाँदनी चौक लोकसभा से अपना नामांकन पत्र भर रहा हूँ,
इस अवसर पर आप सबसे विनम्र अनुरोध है कि मुझे अपना आशीर्वाद व समर्थन देनें ज़रूर आएँ,
स्थान: A-11, शहज़ादा बाग़, शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन के पास
गुप्ता के इस वीडियो पर 80 फीसदी प्रतिक्रियाएं आम आदमी पार्टी और उनके पक्ष में नहीं आ रहीं हैं। लोगों का कहना है क्यू पैसे खराब कर रहे हो, जमानत भी नहीं बचेगी, कुछ कमेंट्स वीडियो के नीचे पढ़ें
हार के लिए शुभकामनाएं,,,आएगा तो मोदी ही,,,— @hitesh soni (@hitesh0987) April 21, 2019
जमानत जब्त हो तुम्हारी, जो देशहित में तुम्हारे लिए सही आशीर्वाद है— # Chowkidar Alok Shukla (@AlokShu35305543) April 21, 2019
क्यूं जमानत जप्त करवाना चाहते हो । ये एक घटिया पार्टी बन गई है, एक घटिया इन्सान इसको चलाता है । वो घटिया इन्सान कहता है की 10 मिनट में पार्टी बंद कर सकता है ।मतलब बाकी लोगों की कोई judgement की जरुरत नही ।बस एक घटिया आदमी सब decide करेगा ।— Chowkidar Amit Birla (@abirla1) April 21, 2019
गुप्ता जी क्यों किरकिरी करवाना?— AMIT SINGH (अमित सिंह) (@AmitSingh_T) April 21, 2019
पैसों और अपने समय को केजरीवाल के लिए व्यर्थ ना करें
Post A Comment:
0 comments: