नई दिल्ली: लगभग तीन चार दिनों से आम आदमी पार्टी, जजपा जैसी पार्टियों के नेता कांग्रेस के बारे में कुछ नहीं बोल रहे थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेस के खिलाफ कोई ट्वीट नहीं किया। शायद गठबंधन की आस थी लेकिन आज 2019 के इस सबसे बड़े हास्य धारावाहिक में फिर एक मोड़ आता दिख रहा है। कहा जा रहा है कि कल रात्रि में केरल से लौटने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पीसी चाको से आज मिले हैं और आम आदमी पार्टी से गठबंधन की संभावनाएं ख़त्म हो गईं हैं। आज जजपा ने भी अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने हरियाणा में चार उम्मीदवारों के बारे में मनन किया और अभी कुछ मिनट पहले हमारे कुरुक्षेत्र के मुख्य संपादक राकेश शर्मा ने इन संभावित उम्मीदवारों के नाम भी अपने पाठकों तक पहुंचाए।
अब आम आदमी पार्टी के संस्थापक कुमार विश्वाश ने एक न्यूज़ चैनल की हेडिंग अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट किया है और लिखा है कि मने अब भी “लगभग” 😳? “लालायित” की“लगा” दी इस “लगभग” ने 😂
मने अब भी “लगभग” 😳? “लालायित” की“लगा” दी इस “लगभग” ने 😂😂😜 https://t.co/noBkOFtVw9— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 18, 2019
Post A Comment:
0 comments: