नई दिल्ली: दिल्ली में काफी दिनों से एक ड्रामा चल रहा है वो है आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन का जहाँ कभी ना तो कभी हाँ कहा जा रहा है। बार-बार खबरें आतीं है कि राहुल गांधी ने मन कर दिया है और फिर ऐसी भी खबरें आतीं हैं कि आज कांग्रेस और आप का गठबंधन हो सकता है।
अब जानकारी मिल रही है कि आज फिर इन संभावित गठबंधन के बारे में चर्चा होने वाली है। आप से गठबंधन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बैठक कर रहे हैं। 10: 30 का समय दिया गया है और बैठक में पीसी चाको और पूर्व सीएम शीला दीक्षित भी भाग लें रहे हैं। हो सकता है आज बात बन जाये या ये भी हो सकता है कांग्रेस फिर मना कर दे।
Post A Comment:
0 comments: