नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नजर इस समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर है जहाँ एक ख़ास बैठक चल रही है। बैठक में पूर्व सीएम शीला दीक्षित और कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको मौजूद हैं। आम आदमी पार्टी से गठबंधन किया जाए या नहीं इस बात पर चर्चा हो रही है।
बैठक में सीटों के बंटवारे पर बात चल रही है। सूत्र बता रहे हैं कि दो-दो सीट दिए जाने का फॉर्म्युला तय किया जा सकता है। इसके अलावा आप की ओर से यह दावा भी किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने मेनिफेस्टो में संशोधन करके दिल्ली को 6 महीने में पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा भी करेगी। कुछ देर में पूरी जानकारी सार्वजनिक की जा सकती है।
Post A Comment:
0 comments: