नई दिल्ली: एक महीने से ज्यादा समय से आम आदमी पार्टी कांग्रेस के तमाम नेताओं के चौखट चूम रही है लेकिन कांग्रेस नेता भाव ही नहीं दे रहे हैं। कल भी गठबंधन नहीं हुआ। अब आम आदमी पार्टी कांग्रेस को धोखेबाज बताने लगी है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने लिखा है कि कांग्रेस का मैनिफ़ेस्टो दिल्ली के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।
कांग्रेस पिछले 20 सालों से दिल्ली के लोगों से वादा कर रही है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य बनायेंगे। इस बार क्यूँ मुकर गयी? कोई कैसे यक़ीन करें कि कांग्रेस बाक़ी वादे पूरे करेगी?
केजरीवाल के विधायक सौरव भारद्वाज ने लिखा है कि कांग्रेस और भाजपा ने 2020 विधानसभा चुनाव से एक साल पहले ही हथियार डाल दिए। उन्होंने मान लिया है की केजरीवाल फिर से दिल्ली में जीतेंगे।
इसलिए पूर्ण राज्य का फ़ायदा केजरीवाल सरकार को ना मिले, दिल्ली और दिल्ली के लोग जाएँ भाड़ में ।
इन ट्वीट्स को दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने रि-ट्वीट किया है जिसे देख लगता है कि अब वो कांग्रेस को धोखेबाज बताने लगे हैं। कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया होता तो ऐसा न बोलते।
Post A Comment:
0 comments: