नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में आज सुबह का तापमान काफी लुढ़का दिख रहा है तो कई राज्यों में अब भी आसमान पर बादल छाए हैं। सुबह के लुढ़के तापमान का एक बड़ा कारण ये है कि कल रात्रि कई राज्यों में आंधी-तूफ़ान बारिश ने भारी कहर मचाया है और अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना है। 100 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं। कई जगहों पर ओले पड़े हैं। आकाशीय बिजली गिरने से कई मौतें हुई हैं। कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं और वाहन उसकी चपेट में आ गए। मौसम विभाग ने पहले ही आशंका जताई थी कि कई राज्यों में आंधी-तूफ़ान और बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं।
ताजा जानकारी के मुताबिक़ मध्यप्रदेश में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हुई है। इंदौर में 3, धार, सीहोर और खरगोन में 2, राजगढ़, रतलाम, झाबुआ और छिंदवाड़ा जिले एक-एक लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में में 9 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हो गए हैं। गुजरात में भी आंधी-तूफान के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है यहाँ भी दर्जनों लोग घायल हुए हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को भी देश के कई राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Post A Comment:
0 comments: