नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कल कांग्रेस की सदस्यता ली और कहा जा रहा है कि सपना की शर्त थी कि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनावों में टिकट देगी तभी वो कांग्रेस में शामिल होंगी। कहा जा रहा था कि कांग्रेस उन्हें मथुरा से मैदान में उतारेगी लेकिन कांग्रेस ने मथुरा से महेश पाठक को मैदान में उतार दिया है और सपना को मथुरा से टिकट नहीं मिली।
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अब भी प्रयास कर रही है कि सपना को मैदान में उतारा जाए क्यू कि उनकी फैन फॉलोइंग पूरे देश में हैं और ऐसे में कांग्रेस देश भर में उनसे प्रचार करवा सकती है। मथुरा में दूसरे चरण में चुनाव हैं और 26 मार्च तक ही नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं। 18 अप्रैल को वहां मतदान होना है ऐसे में कांग्रेस के पास भी ज्यादा समय नहीं है। हो सकता है कांग्रेस उन्हें कहीं और से मैदान में उतार दे या ये भी हो सकता है कि महेश पाठक की उम्मीदवारी पर जल्द कोई विचार किया जाए।
Post A Comment:
0 comments: