नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि मोदी कहीं गांजा तो नहीं पीते? इसकी जांच होनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कई और ट्वीट्स के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसा है।
दरअसल, मेरठ में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने एसपी, बीएसपी और रालोद के गठबंधन पर निशाना साधा था। इसके लिए उन्होंने कहा कि, 'सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब मतलब सराब, ये शराब आपको बर्बाद कर देगी। संजय सिंह के इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी की जमकर किरकिरी भी हो रही है पढ़ें।
प्रधान मंत्री देश का प्रतिनिधि है उनका अपमान देश का अपमान है ।सड़क छाप गुंडा ही बोल सकता है,हमे इसे सबक सिखाना होगा नहीं तो,,,,,,,,— Surendra Jha (@Surendr27649648) March 28, 2019
जांच तो तेरी होनी चाहिये,— Choikidar Rajkumar Singh (@Rajkuma42884749) March 29, 2019
ईमानदारी का ढोंग करते हुये मूर्ख
रायता छाप लीडर के मूर्ख शिष्य,
चोरों की मंडली के लीडर ।
शक्ल ठीक ना हो तो बात तो सही किया करो
मोदी तो नही हा केजरीवाल जरूर गांजा अफीम पीता होगा क्योंकि शीला दीक्षित की जांच सीबीआई से कराने वाले ने आज कल नकली राहुल सोनिया के तलवे चाटने लगा और बेशर्म होकर गठबंधन करने गिड़गिड़ाने लगा ऐसा लगता लंबा माल मिल गया चोर चोर मौसेरे भाई जो ठहरे— Vinod Kumar Jain चौकीदार (@VinodKu00208264) March 28, 2019
Post A Comment:
0 comments: