Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

परिवर्तन बस यात्रा: नीरज शर्मा ने कहा हर विधानसभा क्षेत्र में उमड़ेगा जनसैलाब, NIT 86 में होगा जोरदार स्वागत

में होगा जोरदार स्वागत
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
में होगा जोरदार स्वागत

फरीदाबाद, 30 मार्च। 31 मार्च को  प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी द्वारा चलाई जा रही परिवर्तन बस यात्रा को लेकर शनिवार को जवाहर कालोनी स्थित पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा के आवास पर, संयुक्त राष्ट्रीय समन्वयक किसान कांग्रेस एवं युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा व निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा व समाजसेवी मुनेश शर्मा  ने आम जनकी बैठक ली तथा तथा आए लोगों से  परिवर्तन बस यात्रा में भाग लेने की अपील की। उपस्थित आम जन एकमत स्वर में चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा जिंदाबाद, पं. शिवचरण लाल शर्मा जिंदाबाद नारे लगाते हुए उनके साथ चलने का आहवान किया।

इससे पहले संयुक्त राष्ट्रीय समन्वयक किसान कांग्रेस एवं युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा ने जवाहर कालोनी, डबुआ कालोनी, कपड़ा कालोनी, पंजाबी कालोनी, नंगला इंक्लेव, सुंदर कालोनी, डबुआ पाली, पावटा, धौज, सिरौही सहित कई गांवों से  परिवर्तन बस यात्रा में पहुंचने का लोगों से आहवान किया तथा जगह-जगह जनसभाएं भी की जिस पर आज लोगों का हुजूम उनके घर पर उमडा और उन्हें भारी संख्या में रैली में पहुंचने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर रणवीर सिंह, नवीन शुक्ला, सौरव प्रताप सिंह, बन्टी सैफ, करन, रोहित, गौतम पान्डे, दीपक पाराशर, राजेश भारद्वाज, चन्दन सिंह, मास्टर दुलीचन्द, आर.के. गुपता, मुकेश शर्मा, विष्णु शर्मा, ओमप्रकाश, देवेन्द्र शर्मा, रामपाल शर्मा, मुल्कराज, फकीरचंद, रंजोत सिंह सन्नी, प्रधान सतपाल मुंजाल, बंटी सरदारी, सुंदर लाल चुघ, लकी धवन, लाखन, माजिद खान, बेनीवाल रोहित, मोनू, गौरव जुनेजा, जयसिंह, मनोज भाटी, वहीद आस मौहम्मद तैयूब, पूरण प्रधान, रामलखन कुशवाह, मुकेश शर्मा, सुरेश पंडि़त जी, महेन्द्र सिंह शर्मा, वेदराम वर्मा, सुभाष शर्मा, प्रकाश मौहताबाद, पंकज शर्मा, राजीव चौहान, अंजार भाई, निजाम बब्बन, त्रिभुवनदास, सुरेन्द्र भडाना, जोगेन्द्र, जय सिंह, ललित शर्मा, जीवन लाल वशिष्ठ, सुरेश शर्मा, मदनलाल शर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

संयुक्त राष्ट्रीय समन्वयक किसान कांग्रेस एवं युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री चौ भूपेन्द्र सिंह हुडडा की 31 मार्च से हरियाणा में कांग्रेस  की शुरु होने वाली रथयात्रा को लेकर जिले के अनेकों कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं में भारी जोश है। 31 मार्च को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से आने वाले उमडा जनसैलाब दिखा देगा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में सरकार पूर्ण बहुमत से सिर्फ कांग्रेस की होगी जिसे देखकरविपक्षी दलों में खलबलाहट सी मची हुई है क्योंकि उन्हें पता है कि बीजेपी की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन में प्रत्येक वर्ग चाहे वो किसान हो, मजदूर हो या फिर आम जनता उन्हें  सिर्फ बेरोजगारी, महंगाई, बिजली-पानी की किल्लत, सीवरेज जाम व ओवरफलो जैसी समस्यां, विकास के नाम पर टूटी-फूटी सडके, अवैध कब्जे, लूटखसोट, सफाई व्यवस्था के नाम गंदगी के ढेर और बढ़े हुए बिजली के बिलों का दंश झेलना पड़ रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है लूटपाट, चोरी और बलात्कार जैसी घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र की जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। पन्द्रह प्रन्द्रह लाख खाते में डालने का वायदा करके सत्त्ता में आई मोदी सरकार ने युवाओं के रोजगार भी खा लिए । 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: