नीरव मोदी |
नई दिल्ली: नीरव मोदी एक बार फिर चर्चाओं में है। लंदन की सड़कों पर बेख़ौफ़ घूमते हुए उसकी तस्वीरें वाइरल होने के बाद केंद्र सरकार पर विपक्ष हमलावर रुख अपना रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का कहना है कि भारत ने अगस्त में ही नीरव के प्रत्यार्पण की अपील की थी लेकिन ब्रिटेन ने अब तक को जवाब नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर नीरव मोदी के नए लुक के चर्चे हैं।
वाइरल वीडियो में वो दाढ़ी मूंछ में दिख रहा है जिसके बाद लोग उसकी हंसी उड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक समय था जब वो भारत के बड़े लोगों में गिना जाता था लेकिन अब सड़कों पर भिखारी की तरह घूम रहा है, सेव बनवाने के भी शायद उसके पास पैसे नहीं हैं।
When it come to questions from media on their wrong doings, Narendra and Nirav have same response😂— Ravi Nair (@t_d_h_nair) March 9, 2019
pic.twitter.com/upMWSUugIt
— Umashankar Singh (@umashankarsingh) March 9, 2019
कमाल करतानी ठाकुर @umashankarsingh जी, विलायत में ऐतना महँगाई बा त ग़रीब आदमी कैसे दाड़ी बनाई 😳😢🙏 https://t.co/6dfJuX4XvZ— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 9, 2019
Post A Comment:
0 comments: