कुरुक्षेत्र, 12 मार्च राकेश शर्मा: प्रधानमंत्री दवारा सितंबर 2018 में शुरू की गई विश्व की सबसे अनूठी स्वास्थय सेवा आयुष्मान भारत का लाभ कुरुक्षेत्र के एक गरीब परिवार से सम्बंधित साहिल को हुआ है। बतादें की इस्माइलाबाद के खेड़ी नामक गांव के साहिल का दिनांक 22 फ़रवरी को एक सड़क दुर्घट्ना में बुरी तरह घायल होने के बाद करनाल के एक निजी हस्पताल में उपचार शुरू हुआ। प्रथम उपचार के दौरान साहिल को आदेश मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, मोहड़ी लाया गया ।
तत्पश्चात आदेश के न्यूरोसर्जन डॉ. रवि तिवारी दवारा साहिल का पुनः ईलाज शुरू किया गया। करीब एक महीने के ईलाज के दौरान साहिल के सिर की एक टूटी हुई हड्डी को ऑपरेशन के दौरान फिर से जोड़ा गया। डॉ. तिवारी ने जानकारी में बताया की ईलाज के करीब एक महीने के बाद साहिल को होश आया है और अब साहिल बिलकुल सवस्थ है। आदेश अस्पताल में महा प्रबंधक हरी ओम गुप्ता ने बताया की करीब 1.50 लाख के साहिल का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत बिलकुल फ्री हुआ है। साहिल के पिता मोहिंदर ने आयुष्मान भारत योजना के लिए भारत सरकार का धन्यवाद किया है।
Post A Comment:
0 comments: