फरीदाबाद: फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का कुनवा आज और बड़ा हो गया। हथीन के इनेलो विधायक केहर सिंह रावत आज भाजपा में शामिल हो गए। दिल्ली भाजपा मुख्यालय पर आज भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला और हरियाणा प्रभारी अनिल जैन की मौजूदगी में रावत ने भाजपा की सदस्य्ता ली।
आपको बता दें कि पारिवारिक कलह के बाद इनेलो पूरी तरह से बिखरने के कगार पर है। कई विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं तो कई और शामिल हो सकते हैं। फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने रावत के इस कदम का स्वागत किया है जिनका कहना है कि मैंने हथीन में विकास की गंगा बहाई है और जितना विकास वहाँ पिछले पांच साल में कराया गया उतना 50 वर्षों में भी नहीं हुआ था। गुर्जर ने कहा कि पार्टी रावत को पूरा मान सम्मान देगी।
Post A Comment:
0 comments: