फरीदाबाद, 31 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देशभर में शुरु किए गए ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम के तहत जनता से सीधा संवाद किया। फरीदाबाद के सेक्टर-31 स्थित कम्युनिटी सेंटर में भी जिला भाजपा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधानमंत्री की बात सुनी और जनता से उनका सीधा संवाद देखा। इस कार्यक्रम में मुख्याअतिथि के रुप में हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला उपस्थित थे जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योगमंत्री विपुल गोयल, विधायक मूलचंद शर्मा, पं. टेकचंद शर्मा, सीमा त्रिखा, केहर सिंह रावत, महापौर सुमन बाला, लोकसभा संयोजक नीरा तोमर, चेयरमैन अजय गौड़, संदीप जोशी, नयनपाल रावत, पलवल जिलाध्यक्ष जवाहर सौरोत, पूर्व विधायक रामरतन, सुरेंद्र तेवतिया, अनिल प्रताप सिंह, सोहनपाल छोकर, देवेंद्र चौधरी, मीना पाण्डे, धनेश अदलक्खा, ओमप्रकाश रक्षवाल, राजीव जेटली, यशवीर डागर, अमित आहुजा, हुकम सिंह भाटी, अमित मिश्रा, कपिल ऋषि यादव, विशेष तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की।
इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ का जो भाव दिया है, उसने समूचे देश को उत्साहित करने का काम किया है। आज जो गरीबी के खिलाफ, भ्रष्टाचार, गंदगी, आतंकवाद व नशे के खिलाफ लड़ाई लडेगा तो वह भी एक चौकीदार के तौर पर लड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज अपने विजन के माध्यम से दुनिया को दिखा दिया है कि वह किस प्रकार के भारत का निर्माण करना चाहते है। बराला ने पूर्व की सरकारों पर हल्ला बोलते हुए कहा कि देश में कांग्रेस की पांच-पांच पीढिय़ां रही, जिन्होंने बार-बार झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम किया परंतु अब देश की जनता इनके बहकावे में कतई आने वाली नहीं है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सालों में देश की स्थिति को समझा है, जबकि पूर्व की सरकारों ने भ्रष्टाचार, जातिवाद सहित अनेकों बुराईयों के गड्ढे खोलने का काम किया, जिसे मोदी सरकार ने भरकर समतल किया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब हमें इस समतल जमीन पर भव्य इमारत का निर्माण करना है।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जिस संकल्प से इस कार्यक्रम में हिस्सा हिया, वह बेहतर है। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिस प्रकार देशवासियों के लिए देश जरुरी है, उसी प्रकार देश के लिए मोदी जरुरी है। 2014 का चुनाव बेईमानों को हटाने का समय था और 2019 का चुनाव देश को बचाने का है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कार्यकर्ताओं की जो पूूंजी है, उससे फिर से मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि देश को मनमोहन के रुप में मजबूर प्रधानमंत्री चाहिए या मोदी की तरह मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के साथ है और आगामी 12 मई को फरीदाबाद से भाजपा फिर से विजयी हासिल कर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करेगी।
Post A Comment:
0 comments: