नई दिल्ली: मिग 21 से एफ 16 मार गिराने वाले जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन जल्द होने वाले लोकसभा चुनावों में भी छाए हुए हैं। कई पार्टियों के नेता अपने पोस्टरों पर उनकी तस्वीर लगा वोट मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे होडिंग वाइरल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि विंग कमांडर अभिनन्दन को लगभग बीजेपी ज्वाइन करवा दिया गया है??
विंग कमांडर अभिनन्दन को लगभग बीजेपी जॉइन ही करवा दिया ?@DrKumarVishwas pic.twitter.com/qMiqIr9q1K— pramila (@pramila2710) March 9, 2019
Post A Comment:
0 comments: