पहले अवतार के कार्यक्रम की तस्वीर फिर विकास चौधरी |
फरीदाबाद: कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में आज फरीदाबाद के कांगेरेसियों का जबरजस्त जोश देखा गया। फरीदाबाद में लखन सिंगला, तिगांव में ललित नागर, बल्लबगढ़ में शारदा राठौर, एनआईटी में नीरज शर्मा आदि ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया और इनकी रैलियों उम्मीद के मुताबिक़ भीड़ दिखी। यहाँ तक कि फरीदाबाद युवा कांग्रेसी नेता विकास चौधरी ने तो बिना रैली के रैली जैसी भीड़ इकट्ठी कर दी। शहर में एक बड़ी चर्चा है कि फरीदाबाद से लोकसभा की टिकट मांग रहे अवतार सिंह भड़ाना के दफ्तर पर आज उतने लोग नहीं दिखे जितने छोटे-छोटे कांग्रेसियों के कार्यक्रम में भी देखे गए। पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के संयोजन में आज सेक्टर.19 स्थित कार्यालय पर कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा का स्वागत कार्यक्रम रखा था और उनके प्रेस नोट में लिखा गया कि कार्यक्रम में हजारों की तादाद में लोकसभा क्षेत्र से आए लोग मौजूद थे। लेकिन यहाँ 500 लोग से भी कम देखे गए।
यात्रा में कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजादए प्रदेशाध्यक्ष डाण् अशोक तंवरए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा सहित कांग्रेस समन्वय समिति के लगभग सभी सदस्य मौजूद थे। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद से तीन बार संसद रह चुके अवतार भड़ाना के इस कार्यक्रम को देख हुड्डा, तंवर और आजाद खुश नहीं दिखे। अभी तक ये यात्रा जहाँ जहाँ गई वहां से कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्यासी का नाम भी बता दिया लेकिन आज ऐसा नहीं देखा गया। वैसे यात्रा अभी जारी है। पलवल, होडल, हथीन की तरफ यात्रा रवाना हुई है। अवतार भड़ाना यात्रा के साथ हैं लेकिन बस में सबसे पीछे बैठे दिखे। कहा जा रहा है कि विकास चौधरी के स्वागत समारोह जैसी भीड़ भी इकठ्ठा नहीं कर पाए भड़ाना। अफवाह है कि बार-बार दल बदलने से उनसे फरीदाबाद के कार्यकर्ता ही नहीं कई नेता भी नाराज हैं।
Post A Comment:
0 comments: