नई दिल्ली: ट्विटर पर दो लालाओं में जंग चल रही है। एक लाला जी का नाम अरविन्द केजरीवाल है जो दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और दूसरी लाला जी का नाम विजेंद्र गुप्ता है। केजरीवाल आम आदमी पार्टी के मुखिया हैं तो विजेंद्र गुप्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। पहले विजेंद्र गुप्ता ने एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि केजरीवाल जी आपकी ओछी हरकतों से और झूठ और फरेब की राजनीति से पता चलता है कि आप किस खानदान से हैं
इसके बाद अरविन्द केजरीवाल ने लिखा कि विजेंदर जी, आपकी मुझसे लड़ाई है। जो कहना है मुझे कहिए, मेरे ख़ानदान को गाली मत दीजिए। मैं अग्रवाल ख़ानदान से हूँ और इस बात का मुझे गर्व है। अग्रवाल समाज ने देश की तरक़्क़ी में अहं भूमिका निभाई है। अपनी गंदी राजनीति में अग्रवाल समाज को मत घसीटिएकेजरीवाल जी आपकी ओछी हरकतों से और झूठ और फरेब की राजनीति से पता चलता है कि आप किस खानदान से हैं - श्री @Gupta_vijender pic.twitter.com/n5RjQiG6nF— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 13, 2019
अब फिर विजेंद्र गुप्ता ने लिखा है कि केजरीवाल जीकेजरीवाल जी— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) March 13, 2019
मै भी अग्रवाल समाज से आता हूँ !
हमारे पूर्वज महाराजा अग्रसेन,युग पुरुष, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी एवं समाजवाद के प्रथम प्रणेता थे।
लेकिन आपकी हरकतों ने हम अग्रबन्धुओ को शर्मसार किया है
अपनी गंदी राजनीति के लिये महाराजा अग्रसेन जी की विरासत का इस्तेमाल मत करो https://t.co/QyBlQjH7QB
मै भी अग्रवाल समाज से आता हूँ !
हमारे पूर्वज महाराजा अग्रसेन,युग पुरुष, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी एवं समाजवाद के प्रथम प्रणेता थे।
लेकिन आपकी हरकतों ने हम अग्रबन्धुओ को शर्मसार किया है
अपनी गंदी राजनीति के लिये महाराजा अग्रसेन जी की विरासत का इस्तेमाल मत करो
Post A Comment:
0 comments: