नई दिल्ली: प्रदूषण को लेकर सरकारें बड़े बड़े बहाने बनाती हैं कोई किसानों को दोष देता है तो कोई अन्य बहाने बनाता है। अब तो पराली भी नहीं जलाई जा रही है फिर भी प्रदूषण इतना ज्यादा है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर आज हुई एक सुनवाई में ने कहा कि सिर्फ पटाखों पर ही बैन क्यू? कार और ऑटोमोबाइल्स कहीं अधिक मात्रा में वातावरण को प्रदूषित करते हैं।
कोर्ट ने कहा कि लोग पटाखों पर ही बैन की मांग करते हैं जबकि साफ महसूस किया जा सकता है कि ऑटोमोबाइल्स कहीं अधिक प्रदूषण करते हैं। केंद्र सरकार ने कहा कि पटाखों के निर्माण में बेरियम का इस्तेमाल प्रतिबंधित किया जा चुका है। ग्रीन पटाखों का फार्म्युला अभी फाइनल किया जाना बाकी है।
Supreme Court asks Centre to give a comparative study on pollution caused by firecrackers & automobiles, & observes that why people are running after firecrackers and seeking ban on it when it seems that automobile is the bigger polluter. pic.twitter.com/1xVd5F00XM— ANI (@ANI) March 12, 2019
Post A Comment:
0 comments: