नई दिल्ली: देश की कई पार्टियों के नेता कल से ही चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं जिनका कहना है कि रमजान होने के कारण चुनावों की तारीख बदली जाए। इन नेताओं के सवालों के बाद चुनाव आयोग इन्हे जबाब देने मैदान में उतरा है। चुनाव आयोग ने कहा कि किसी भी शुक्रवार या त्योहार के दिन मतदान नहीं हैं। आयोग ने कहा कि रमजान के पूरे महीने ही चुनाव न हों, ऐसा नहीं हो सकता है। चुनाव आयोग का यह बयान उस मौके पर आया है, जब कई पार्टियां रमजान में मतदान होने के फैसले का विरोध कर रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि कई पार्टियों के नेताओं ने हार का बहाना तलाश लिया है। आम आदमी पार्टी के संस्थापक कुमार विश्वाश ने लिखा है कि चुनाव-आयोग ने ऐसी तिथि में चुनाव कराए कि हमारे मुसलमान वोटर तो रमज़ान की वजह से वोट डालने निकले नहीं थे,यूपी-बिहार वाले छुट्टी चले गए थे, कार्यकर्ताओं को लग्न-ब्याह में जाना पड़ गया था😢नहीं तो क़सम “गुप्त-कोष” वाले गुप्ता जी के अजगर की हम 7 में से 8 सीट जीत रहे थे🙏😢😭(23 May)
दिल्ली के पूर्व मंत्री ने ये वीडियो पोस्ट किया है और आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद को घेरा है देखें&चुनाव-आयोग ने ऐसी तिथि में चुनाव कराए कि हमारे मुसलमान वोटर तो रमज़ान की वजह से वोट डालने निकले नहीं थे,यूपी-बिहार वाले छुट्टी चले गए थे, कार्यकर्ताओं को लग्न-ब्याह में जाना पड़ गया था😢नहीं तो क़सम “गुप्त-कोष” वाले गुप्ता जी के अजगर की हम 7 में से 8 सीट जीत रहे थे🙏😢😭(23 May)— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 11, 2019
सुनो @SanjayAzadSln— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 11, 2019
इस चुनाव को हिन्दू मुसलमान का चुनाव बनाने की गलती मत करो, बहुत महंगी पड़ेगी ऐसी गलती pic.twitter.com/cGZDCP1lS8
Post A Comment:
0 comments: