नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल पर आज फरीदाबाद में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई और थाने के बाहर प्रदर्शन किया गया। अब दिल्ली के सीएम पर फरीदाबाद के भाजपा नेता साहिल नम्बरदार ने तीखा हमला बोला है और कहा है कि तुम्हारे शांतिदूत खुलकर गालियां दे रहे हैं और धमकी दे रहे हैं और सरेआम अपना फोन नंबर बता रहे हैं कुछ इनके बारे में भी बोलो। साहिल का कहना है कि गुरुग्राम मामले में जिस तरह से केजरीवाल ने भाईचारा खराब करना चाहा उन पर और उनके इन गालीबाजों पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे कुछ युवक गुरुग्राम मामले को लेकर बहुत-गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं और धमकी भी दे रहे हैं। साहिल ने कहा कि ऐसे युवकों पर तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिए। युवको की तस्वीर साहिल के साथ संलग्न है। गलियां बहुत गंदी हैं इसलिए वो वीडियो हम सार्वजनिक नहीं कर सकते।
Post A Comment:
0 comments: