नई दिल्ली: कांग्रेस अपने युवराज से सावधान रहे इस बार 44 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी। हरियाणा अब तक अपने सूत्रों की बात करे तो कांग्रेस की कमजोरी का सबसे बड़ा कारण उनके अध्यक्ष राहुल गांधी हैं। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के बारे में कहा जाता है कि ये ऐसा कुछ बोलते हैं जिससे कांग्रेस का नहीं भाजपा का ज्यादा फायदा होता है। आज भी कुछ ऐसा ही दिख रहा है। आज दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मलेन में राहुल गांधी ने भाजपा को घेरने के चक्कर में आतंकी मसूद अजहर को जमकर मान सम्मान दिया और मसूद अजहर को जी कहकर सम्बोधित किया जिसका वीडियो वाइरल हो गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष के बारे में कहा जा रहा है कि इतनी इज्ज़त तो आपने अपने दादा फ़िरोज़ खान को भी कभी नहीं दी, कुछ तो आतंकी मसूद अजहर का वो वीडियो कांग्रेस का कबाड़ा कर रही है जिसमे वो कांग्रेस की तारीफ़ कर रहा है और आज राहुल गांधी ने जो कुछ बोलै उससे कांग्रेस का और कबाड़ा हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष शायद भूल गए कि देश में लगभग हर तीसरे रोज किसी न किसी जवान की शहादत की खबर आती है और जिसकी वो इतनी इज्जत कर रहे हैं वहीं इसका जिम्मेदार है जो आतंकियों को ट्रेनिंग देकर भारत भेजता है। लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस अध्यक्ष के ऐसे बयान शायद जनता को हजम न हो, अगर हजम करेंगे जो कुछ जेहादी और आतंकी, जनता नहीं जो हाल में हर गली में पाकिस्तान मुर्दाबाद चिल्ला रही थी। कांग्रेस अध्यक्ष को सीनियर नेता थोड़ी सीख दें वरना ये कांग्रेस का कबाड़ा कर सकते हैं।
काँग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi जैश के आतंकी मसूद अजहर को "मसूद अजहर जी" कह के बुला रहे है। कांग्रेस का आतंकियों से घरेलू रिश्ता लगता है। pic.twitter.com/p5m1YWXdft— Sameer Singh (@SameerViews) March 11, 2019
प्रधानमंत्री को ‘तू-तड़ाक’ कर के बात करने वाले राहुल गांधी अब आतंकवादी को ‘जी’ कह कर सम्बोधित करने लगे। जैसे मारे गए 263 लोगों में से कुछ इनके अपने सगे थे।— Abhishek Kr Kushwaha (@ItsAbhishek_IND) March 11, 2019
Masood Azhar Ji , Seriously ?— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 11, 2019
इतनी इज्ज़त तो आपने अपने दादा फ़िरोज़ खान को भी कभी नहीं दी pic.twitter.com/VUhKBLilKb
Post A Comment:
0 comments: