नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के पहले अब वादों की झड़ी लगने वाली है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव के पहले ऐलान किया है कि उनकी सरकार आई तो देश के सबसे ग़रीब 20% परिवारों को 72000₹ सालाना देंगे. राहुल के मुताबिक़ इस योजना से 5 करोड़ परिवारों को फ़ायदा होगा।
उन्होंने कहा कि ये पैसे न्यूनतम आय के तहत दिए जाएंगे।
इस स्कीम का नाम 'न्याय स्कीम' दिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष का वादा है कि इस स्कीम से देश के 25 करोड़ लोगों फायदा पहुंचेगा. राहुल ने कहा कि अगर आपकी आमदनी 12 हजार रुपये से कम है, तो हम आपकी आय 12000 रुपये तक पहुंचाएंगे. यानी अगर आपकी आय 8000 रुपये है तो फिर सरकार की ओर से 4000 रुपए दिए जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: