नई दिल्ली: जेएनयू एक बार फिर चर्चा में है। जेएनयू के कुलपति ने कल रात्रि एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि लेफ्ट विंग के छात्रों ने कल शाम उनके जेएनयू स्थित आवास में तोड़फोड़ की और उनकी पत्नी को कई घंटे तब बंधक बनाकर रखा, उन्होंने लिखा है कि घर में अकेली महिला को डराना विरोध करने का तरीका नहीं है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि लेफ्ट विंग के छात्रों ने कल शाम मार्च निकालने का आह्वान किया था। कई छात्र उनके घर पहुंचे और घर में घुसने का प्रयास किया। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका और वापस जाने को कहा। हालात काबू में है इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है।This evening few hundred students forcibly broke into my JNU residence and confined my wife inside home for several hours while I was away in a meeting. Is it the way to protest? Terrorosing a lonely lady at home?— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) March 25, 2019
JNU Tukde Tukde goons attacked Vice Chancellor @mamidala90 residence. Few students have broken into his house at JNU and have confined my wife inside the house. She was alone & they terrorised her.— 👮🏻♀️👮🏻Chowkidar Priya Kulkarni👮🏻♀️👮🏻♀️ (@priyaakulkarni2) March 26, 2019
Urban Naxals@iAnkurSingh @KapilMishra_IND@vivekagnihotri pic.twitter.com/V0hYqL1Cuz
Post A Comment:
0 comments: