नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक रैली को सम्बोधित कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि एक तरफ दमदार चौकीदार है तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है। उन्होंने कहा कि जमीन हो या आसमान हो या अंतरिक्ष, सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपने चौकीदार ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि चार दशक से हमारे सैनिक वन रैंक वन पेंशन मांग रहे थे इसी चौकीदार ने उनकी मांग पूरी की। देश के पचास करोड़ परिवारों के लिए मुफ्त इलाज की योजना हमारी सरकार ही ले आई।
उन्होंने कहा कि जो गरीबों का 70 साल तक जो खाता नहीं खुलवा सका वो खाते में क्या पैसे डालेगा। उन्होंने कहा कि दस करोड़ गरीबों को शौंचालय देने का सौभाग्य हमें ही मिला है। ढाई करोड़ गरीब परिवारों को हमने बिजली कनेक्शन दिया। देखें लाइव क्या और बोलेंगे पीएम
Post A Comment:
0 comments: