फरीदाबाद: हरियाणा में 12 मई को लोकसभा चुनावों के लिए मतदान होगा। प्रदश के नेताओं के पास काफी समय है और फरीदाबाद की बात करें तो यहां से इस बार बहुत कम लोग चुनाव मैदान में दिख सकते हैं लेकिन समय ज्यादा है इसलिए कुछ लोग चुनाव लड़ने के लिए मैदान में जरूर आएंगे। कई लोग ऐसे भी खड़े होंगे जिनका मुख्य मकसद बैठना होगा। वो शुरू में खुद को उम्मीदवार साबित करेंगे फिर किसी बड़े नेता से समझौता कर बैठ जाएंगे।
चुनावों की तारीखों के एलान के बाद फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल ने एक ट्वीट कर लिखा है कि हम तैयार हैं। यहाँ से कांग्रेस से कौन मैदान में उतरेगा ये जल्द सामने आ जायेगा लेकिन अब कांग्रेस उम्मीदवार के पास भी काफी समय है। अगर पहले चरण में चुनाव होता तो अन्य पार्टियों के नेताओं के पास समय कम होता लेकिन चुनाव आयोग ने उन्हें बड़ा मौका दे दिया है।
12th May: Haryana Be Ready! #PhirEkBaarModiSarkar— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) March 10, 2019
Post A Comment:
0 comments: