नई दिल्ली: बेरोजगार नेताओं? के लिए इन दिनों अच्छी खबर है। भाजपा में पिछले हफ्ते से भर्ती शुरू हुई है और अब तक बेरोजगार नेता ही नहीं कई विधायक भी भाजपा में भर्ती हो चुके हैं। अब हरियाणा से एक खबर आ रहे है जहाँ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में सफीदों से इनेलो के पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, सफीदो शहरी इनेलो अध्यक्ष रामकरण गौड़, कैथल से इनेलो के तीन बार के विधान सभा उम्मीदवार व समाजसेवी कैलाश भगत, झज्जर के पूर्व विधायक बनारसी दास के पुत्र कांग्रेस के नेता रमेश बाल्मीकि इन सभी नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के और भी नेता भाजपा में शामिल होंगे। सुभाष बराला ने आगे बताया कि हम लोकसभा चुनाव में सभी दस सीटों पर चुनाव लड़ेंगें और सभी दस सीटें जीतेंगे।
आज रोहतक में सफीदों के पूर्व इनेलो विधायक श्री कलीराम पटवारी जी, कैथल से पूर्व विधानसभा उम्मीदवार रहे श्री कैलाश भगत जी एवं झज्जर से श्री रमेश बाल्मीकि जी भारी संख्या में अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए। इस अवसर पर कई पार्षद, पूर्व सरपंच और पूर्व चेयरमैन भी भाजपा से जुड़े। pic.twitter.com/JBmww5Zge3— Subhash Barala (@subhashbrala) March 13, 2019
Post A Comment:
0 comments: