नई दिल्ली: 31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरियाणा भाजपा जगह-जगह बैठकें कर रही है। इस कार्यक्रम को लेकर आज कई जिलों में भाजपा नेताओं द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। भाजपा ने पिछले चुनावों में जिस तरह चाय के मुद्दे को भुनाया था ठीक उसी तरह से इस मुद्दे को भुनाने का प्रयास कर रही है।
उस मुद्दे को भी कांग्रेस ने ही दिया था और इस मुद्दे को भी कांग्रेस ने दी दिया है। हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने इससे जुड़ा एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि "चोर कांपे, चमचे कांपे
कांपे हर गद्दार!
देश का कण-कण बोल रहा
#MainBhiChowkidar"
वाह आज तो चार लाइनें सुन कर मजा आ गया,जय हिंद— jaidev Bhardwaj (@BhardwajJaidev) March 29, 2019
Post A Comment:
0 comments: